बाहर से आकर तुरंत ठंडा पानी न पीयें : डॉ नारायण (फोटो : मनमोहन.)

बाहर से आकर तुरंत ठंडा पानी न पीयें : डॉ नारायण (फोटो : मनमोहन.)एडीएलएस सनसाइन स्कूल में सेफ क्लब का सनसेंस आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित एडीएलएस सनसाइन स्कूल में स्कूल के सेफ क्लब की ओर से बुधवार को सनसेंस शीर्षक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को लू लगने के बचाव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:28 PM

बाहर से आकर तुरंत ठंडा पानी न पीयें : डॉ नारायण (फोटो : मनमोहन.)एडीएलएस सनसाइन स्कूल में सेफ क्लब का सनसेंस आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित एडीएलएस सनसाइन स्कूल में स्कूल के सेफ क्लब की ओर से बुधवार को सनसेंस शीर्षक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को लू लगने के बचाव व निवारण आदि की जानकारी दी गयी. टीएमएच के डॉ नारायण पांडेय ने बच्चों को लू और गरमी जनित समस्या व बीमारियों से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अप्रैल से जून माह तक प्रचंड धूप चरम पर होती है. पांच वर्ष तक के बच्चों व 50 वर्ष व इससे अधिक उम्र के वयस्क लोगों को लू लगने का अधिक खतरा होता है. उन्होंने इस मौसम में संतुलित आहार लेने और पानी पी कर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि बाहर से आ कर तुरंत ठंडा पानी न पीयें, बल्कि कुछ देर रुक जायें. इसके अलावा उन्होंने कई आवश्यक टिप्स दिये. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्राचार्या इंद्राणी सिंह के मार्गदर्शन में किया गया. इसमें सेफ क्लब की मॉर्डरेटर निवेदिता मुखर्जी, शरनजीत कौर, डी विमला, पुष्पांजलि मिश्रा, गुरुप्रीत कौर, तुलिका मुखर्जी व अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version