टैंलेंट : उदित नारायण ने गाया उमाकांत का लिखा गीत

टैंलेंट : उदित नारायण ने गाया उमाकांत का लिखा गीतफोटो है उमाकांत 1जमशेदपुर. आदित्यपुर के रहने वाले उमाकांत पांडेय उर्फ पिंकू के लिखे गीतों को मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है. उदित नारायण ने इस गीत की सराहना भी की. यह गाना भोजपुरी फिल्म आवारा गर्दी में इस्तेमाल होगा. भोजपुरी गायक-अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:01 PM

टैंलेंट : उदित नारायण ने गाया उमाकांत का लिखा गीतफोटो है उमाकांत 1जमशेदपुर. आदित्यपुर के रहने वाले उमाकांत पांडेय उर्फ पिंकू के लिखे गीतों को मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है. उदित नारायण ने इस गीत की सराहना भी की. यह गाना भोजपुरी फिल्म आवारा गर्दी में इस्तेमाल होगा. भोजपुरी गायक-अभिनेता मनोज तिवारी को अपना गुरु मानने वाले पिंकू अब तक 300 से ऊपर गाने लिख चुके हैं. हाल ही में उनके गानों पर एक एलबम भी रिलीज हुई पिंकू आदित्यपुर के एक कंपनी में काम करते हैं और शौकिया तौर पर गाना लिखते हैं. उनकी पढाई हरिश्चन्द्र कॉलेज बनारस से हुई है. उनके पिता का नाम शालीग्राम पांडेय है.