कड्सि नेशनल प्ले स्कूल में मना ग्रीन कलर डे

किड्स नेशनल प्ले स्कूल में मना ग्रीन कलर डे (फोटो : मनमोहन.)जमशेदपुर. मानगो के जाकिरनगर स्थित किड्स नेशनल प्ले स्कूल में बुधवार को ग्रीन कलर डे मनाया गया. इसमें स्कूल के निदेशक मो हुजैफा आलम ने बच्चों को हरे रंग व हरियाली का महत्व बताया. इस अवसर पर बच्चों के लिए म्यूजिक, डांस समेत विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:01 PM

किड्स नेशनल प्ले स्कूल में मना ग्रीन कलर डे (फोटो : मनमोहन.)जमशेदपुर. मानगो के जाकिरनगर स्थित किड्स नेशनल प्ले स्कूल में बुधवार को ग्रीन कलर डे मनाया गया. इसमें स्कूल के निदेशक मो हुजैफा आलम ने बच्चों को हरे रंग व हरियाली का महत्व बताया. इस अवसर पर बच्चों के लिए म्यूजिक, डांस समेत विभिन्न इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने मस्ती करने के साथ ही हरे रंग के बारे में जाना. आयोनज में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version