11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडियों की पैरवीकार थी कमला आडवाणी : आभा महतो

झारखंडियाें की पैरवीकार थी कमला आडवाणी : आभा महताे फरवरी माह में कमला आडवाणी के साथ आभा महताे (फाइल फाेटाे)फाेटाे है 6 आभा महताे उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर जमशेदपुर की पूर्व सांसद आभा महताे ने गहरा दुख […]

झारखंडियाें की पैरवीकार थी कमला आडवाणी : आभा महताे फरवरी माह में कमला आडवाणी के साथ आभा महताे (फाइल फाेटाे)फाेटाे है 6 आभा महताे उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर जमशेदपुर की पूर्व सांसद आभा महताे ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी में दिल्ली प्रवास के दाैरान वे लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पर गयी थी. उस दौरान कमला जी से भी मिली थी. आभा महतो ने बताया कि सांसद रहने के दाैरान कमला आडवाणी से कई आयाेजनाें के साथ-साथ दिल्ली घर पर मुलाकात हाेती रहती थी. वे उन्हें मां कहकर पुकारती थी. फरवरी में मुलाकात के दाैरान जब पैर छूकर प्रणाम किया ताे कमलाजी ने आशीष दिया, लेकिन मुझे पहचान नहीं पा रही थी. जब अपना परिचय दिया कि आपकी बेटी अाभा महताे झारखंड से, ताे पहचाना. कहने लगी, बताआे कैसी हाे. आभा महतो ने बताया कि कमलाजी के साथ उन्होंने दिल्ली में काफी वक्त बिताया. कई बार उनके साथ नाश्ता-भाेजन करने का माैका मिला. झारखंड गठन के दाैरान कई बार आडवाणी जी से मिलने उनके आवास पर जाने का माैका मिला, इस दाैरान हर बार कमलाजी से मिलकर झारखंड राज्य पर चर्चा किया करती थी. पिछले कुछ दिनाें से वे बीमार चल रही थीं. उनकी सेवा में देहरादून आैर झारखंड की दाे बेटियां दिन-रात लगी हुई थीं. आभा महताे ने कहा कि सच्चे मायने में कमला आडवाणी -लालकृष्ण आडवाणी की प्रेरणास्त्राेत थीं. लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली में रहने के दाैरान नाश्ता-खाना एक साथ किया करते थे. झारखंड की आेर से प्रेरणादायी माता काे वे श्रद्धांजलि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें