जलसंकट. सुबह 8 से रात 8 बजे तक कंट्रोल रुम रविवार अौर राजकीय अवकाश में भी काम करेगा कंट्रोल रूमकंट्रोल रूम (09470176901) (0651-2482140) वरीय संवाददाता4जमशेदपुरगरमी के मौसम में जल संकट की आशंका को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कंट्रोल रूम अब सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक खोलने का आदेश दिया है. पहले कंट्रोल रूम सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे कार्यालय अवधि में खोला गया था. जल संकट में आम लोगों को दिक्कत नहीं हो, इस कारण कंट्रोल रूम (09470176901) व राज्य मुख्यालय विभाग के स्तर पर के कंट्रोल रूम (0651-2482140) में शिकायत की जा सकेगी. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के आदेश पर सचिव ने कंट्रोल रूम की सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुला रखने के साथ-साथ रविवार अौर राजकीय घोषित अवकाश में भी सामान्य दिनों की तरह कंट्रोल रूम काम करने का आदेश दिया है. ये करेंगे मॉनिटरिंगकंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के अलावा डीसी को करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव ने जरूरी दिशा निर्देश दिये है.—————- बस्ती, टोले, मुहल्ले में गरमी मौसम में जल संकट पर सरकार चितिंतमुख्य सचिव ने पीएचइडी कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की, तुरंत काम शुरू करने के दिये दिशा निर्देशवरीय संवाददता, जमशेदपुरगरमी मौसम में जल संकट की आशंका को लेकर सरकार चितिंत है. बुधवार को मुख्य सचिव राजवाला वर्मा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने पूछा कि प्रमंडलवार के अलावा बस्ती व मोहल्ले-टोले में जलापूर्ति की क्या स्थिति है, जहां शुद्ध पानी की आपूर्ति है, वहां कैसे समय टैंकरों से पानी पहुंचाया जाये. इसे एक-एक पदाधिकारी से बात की. उनके सुझाव लिये. साथ ही उसे तुरंत लागू करने के आदेश दिया.मुख्य सचिव ने फंड की किसी प्रकार की कमी नहीं है की भी जानकारी दी.—————मानगो पीएचइडी कार्यालय में तोड़फोड़ की जांच शुरूसिटी एसपी पहुंचे बंद कार्यालय का ताला खुलवाया, तोड़फोड़ व फटे हुए कागजात की फोटोग्राफी हुईप्रभात इंपैक्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअंतत: छह दिन के बाद पेयजल कार्यालय में तोड़फोड़ की जांच करने पुलिस पहुंची. इससे पूर्व धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इधर, सिटी एसपी मानगो पेयजल कार्यालय (एसडीओ उमेश कुमार का कक्ष) खुलवाया अौर कुर्सी टेबुल के अलावा अन्य सामग्रियों के तोफोड़, फटे हए संचिका, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटोग्राफी करायी. दूसरी अोर पेयजल एसडीओ उमेश कुमार ने पुलिस जांच शुरू होने पर संतोष जताया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जलसंकट. सुबह 8 से रात 8 बजे तक कंट्रोल रुम
जलसंकट. सुबह 8 से रात 8 बजे तक कंट्रोल रुम रविवार अौर राजकीय अवकाश में भी काम करेगा कंट्रोल रूमकंट्रोल रूम (09470176901) (0651-2482140) वरीय संवाददाता4जमशेदपुरगरमी के मौसम में जल संकट की आशंका को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कंट्रोल रूम अब सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक खोलने का आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement