बागबेड़ा : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, थाना घेराव (ऋषि).

बागबेड़ा : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, थाना घेराव (ऋषि).बीती रात छात्रा प्रीति कुमार ने तेल डालकर लगा ली थी आग, टीएमएच में दम तोड़ाभाजपा नेत्री कार्रवाई की मांग पर एसएसपी से मिलीं, अश्लील तस्वीर को जारी करने की दी थी धमकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा नया बस्ती में छेड़खानी से तंग आकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:42 PM

बागबेड़ा : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, थाना घेराव (ऋषि).बीती रात छात्रा प्रीति कुमार ने तेल डालकर लगा ली थी आग, टीएमएच में दम तोड़ाभाजपा नेत्री कार्रवाई की मांग पर एसएसपी से मिलीं, अश्लील तस्वीर को जारी करने की दी थी धमकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा नया बस्ती में छेड़खानी से तंग आकर प्रीति कुमारी ने मंगलवार की रात केरोसन तेल डालकर आग लगा ली. टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रीति कुमारी वीमेंस कॉलेज की छात्रा थी. मामले में कार्रवाई की मांग पर प्रीति के परिजनों व बस्ती के लोगों ने गुरुवार की शाम को बागबेड़ा थाना में शव के साथ प्रदर्शन किया. बाद में मृतका प्रीति की मां आशा देवी के बयान पर नया बस्ती के अमरेश कुमार, उसके मामा, मामी और शिवानी कुमारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. हांलाकि बुधवार को दिन में प्रीति के माता-पिता भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा के साथ एसएसपी कार्यलय पहुंचकर कार्रवाई की मांग पर एक ज्ञापन सौंपा था. ———कॉलेज जाने के दौरान करता था छेड़खानीआशा देवी के मुताबिक प्रीति को कॉलेज आने-जाने के क्रम में बस्ती का अमरेश कुमार छेड़खानी करता था. उसकी अश्लील तस्वीर को नेट पर तथा लोगों के बीच जारी करने की धमकी देता था. अमरेश अपने मामा भूषण पंजीयार, मामी किरण देवी और बहन शिवानी के साथ रहता था. चार अप्रैल की शाम को उक्त सभी उनके घर आये और प्रीति को बदनाम करने की धमकी देते हुए चले गये. दूसरे दिन उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया और उन्हें अपने घर बुलाया गया. वह सभी अमरेंद्र के मामा के घर गये थे. घर पर मोबाइल फोन पर उन्हें अश्लील तस्वीर दिखाया गयी और धमकी दी गयी. इस बीच उन्हें घर से फोन आया कि उनकी बेटी प्रीति ने आग लगा ली है. वह दौड़कर घर पहुंचे, तो देखा कि लोग आग बुझा रहे हैं. वह बेटी को टीएमएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version