अखाड़ा विसर्जन में शिविर लगाने का नर्णिय
अखाड़ा विसर्जन में शिविर लगाने का निर्णयफोटो है सोनारी 1, 2, 3, जमशेदपुर : सोनारी गुदड़ी बाजार स्थित सेवा सम्मान संघ की बैठक टीनू दुबे की अध्यक्षता में हुई. इसमें अखाड़ा विसर्जन के दौरान सेवा शिविर लगाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा हर साल की तरह इस साल भी सम्मानित सारे अखाड़ा समितियों को […]
अखाड़ा विसर्जन में शिविर लगाने का निर्णयफोटो है सोनारी 1, 2, 3, जमशेदपुर : सोनारी गुदड़ी बाजार स्थित सेवा सम्मान संघ की बैठक टीनू दुबे की अध्यक्षता में हुई. इसमें अखाड़ा विसर्जन के दौरान सेवा शिविर लगाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा हर साल की तरह इस साल भी सम्मानित सारे अखाड़ा समितियों को किया जायेगा. विगत वर्ष से अधिक लोगों तक संस्था के विचारों को पहुंचाने का भी फैसला लिया गया. अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने का प्रयास किया जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से टीनू दुबे के अलावा विनोद राणा, बंटी शर्मा, रवि ठाकुर, रंजीत प्रसाद, उषा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.