साकची : पेट्रोल टैंकर में लगी आग, एक घायल (दूबे जी)
साकची : पेट्रोल टैंकर में लगी आग, एक घायल (दूबे जी)संवाददाता, जमशेदपुर बुधवार की रात को साकची जुबिली पार्क रोड स्थित पेट्रोल पंप में आगजनी की बड़ी घटना होने से बच गयी. साकची जुबली पार्क रोड स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल अनलोड करने के दौरान टैंकर (जेएच20ए-7380) में अचानक से आग लग गयी. आग के […]
साकची : पेट्रोल टैंकर में लगी आग, एक घायल (दूबे जी)संवाददाता, जमशेदपुर बुधवार की रात को साकची जुबिली पार्क रोड स्थित पेट्रोल पंप में आगजनी की बड़ी घटना होने से बच गयी. साकची जुबली पार्क रोड स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल अनलोड करने के दौरान टैंकर (जेएच20ए-7380) में अचानक से आग लग गयी. आग के लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारी और मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना बुधवार रात नौ बजे की है. मौके पर दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. वही पेट्रोल पंप कर्मचारी बैद्यनाथ का आग बुझाने के दौरान हाथ जल गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. घटना के संबंध में साकची पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप में टैंकर से पेट्रोल को अनलोड किया जा रहा था. उसी दौरान टैकर के अनलोड करने वाली पाइप में अचानक से आग लग गयी. आग लगने के साथ ही पेट्रोल पंप में मौजूद उपकरण से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर फौरन पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.