उप मुखिया पर सरकारी सार्वजनिक शौचालय कब्जा करने का आरोप
उप मुखिया पर सरकारी सार्वजनिक शौचालय कब्जा करने का आरोपजमशेदपुर: बागबेडा उतर-पूर्वी ग्राम पंचायत के बजरंग टेकरी वासियों ने उप मुखिया संतोष लाल पर सरकारी सार्वजनिक शौचालय को कब्जा करने का आरोप लगाया है. बस्तीवासियों ने बुधवार को इसकी शिकायत बीडीओ पारूल से की. उन्होंने ज्ञापन पत्र सौंप कर सार्वजनिक शौचालय को कब्जा मुक्त करने […]
उप मुखिया पर सरकारी सार्वजनिक शौचालय कब्जा करने का आरोपजमशेदपुर: बागबेडा उतर-पूर्वी ग्राम पंचायत के बजरंग टेकरी वासियों ने उप मुखिया संतोष लाल पर सरकारी सार्वजनिक शौचालय को कब्जा करने का आरोप लगाया है. बस्तीवासियों ने बुधवार को इसकी शिकायत बीडीओ पारूल से की. उन्होंने ज्ञापन पत्र सौंप कर सार्वजनिक शौचालय को कब्जा मुक्त करने की मांग की है. बस्तीवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से सार्वजनिक शौचालय को कब्जा मुक्त करने का प्रयास किया. इस पर उपमुखिया संतोष लाल मारपीट करने की धमकी देते हैं. बस्तीवासियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में चंदन साहू, राजू साहू, अरुण प्रसाद, अजीत शर्मा, सचिन साहू, विक्की खत्री, संतोष कुमार साह, मनीष कुमार, आनंद कुमार, दीपक साहू, पार्वती देवी, बिट्टू साहू, सरोज, अनिल मंडल समेत अन्य शामिल थे.