नौकरी के अभाव में स्टेट बैंक के अस्थायी कर्मचारी का निधन

नौकरी के अभाव में स्टेट बैंक के अस्थायी कर्मचारी का निधनजमशेदपुर : पिछले 25 वर्षों से 19 अस्थायी कर्मी के रूप में कार्यरत थे. 15 अप्रैल 2013 को सेवा से निकाल देने के बाद झारखंड उच्च न्यायालय, रांची का केस संख्या 6427/12 जो लंबित है, इसी दरम्यान अस्थायी कमचारी धीरेन घोष का देहान्त आर्थिक तंगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 11:43 PM

नौकरी के अभाव में स्टेट बैंक के अस्थायी कर्मचारी का निधनजमशेदपुर : पिछले 25 वर्षों से 19 अस्थायी कर्मी के रूप में कार्यरत थे. 15 अप्रैल 2013 को सेवा से निकाल देने के बाद झारखंड उच्च न्यायालय, रांची का केस संख्या 6427/12 जो लंबित है, इसी दरम्यान अस्थायी कमचारी धीरेन घोष का देहान्त आर्थिक तंगी के कारण हो गया. इससे जुड़े और भी 18 अस्थायी कर्मी हैं, जिनकी हालत काफी दयनीय है. इनके साथ भी कभी इस तरह की घटना घट सकती है. उस समय शाखा में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक विकास कुमार थे, जिन्होंने अस्थायी 19 कर्मचारियों को जबरन बैंक के कार्यभार से बाहर किये, जो कि असंवैधानिक तौर से नियम विरुद्ध है. बेैंक प्रबंधक एवं यूनियन के उदासीनता के चलते धीरेन घोष हमारे बीच नहीं रहे.

Next Article

Exit mobile version