एस श्रीरामुलु को दी गयी श्रद्धांजलि
एस श्रीरामुलु को दी गयी श्रद्धांजलिजमशेदपुर. आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् स्कूल के प्राचार्य एस श्रीरामुलु की स्मृति में शोकसभा आयोजित हुई, जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. 89 वर्षीय श्रीरामुलु 40 वर्ष तक शिक्षण […]
एस श्रीरामुलु को दी गयी श्रद्धांजलिजमशेदपुर. आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् स्कूल के प्राचार्य एस श्रीरामुलु की स्मृति में शोकसभा आयोजित हुई, जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. 89 वर्षीय श्रीरामुलु 40 वर्ष तक शिक्षण कार्य से जुड़े रहे. सेवानिवृत्ति के उपरान्त करीब 25 वर्ष पूर्ण रूप से राममंदिर के धार्मिक व सामाजिक कार्यों में शामिल रहे. बतौर मैनेजर मंदिर में काम भी किया. वर्ष 2013 में उनके कार्यों को देखते हुए राममंदिर कार्यकारिणी कमेटी ने उनको वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित भी किया. सभा में राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, एन नरसिंह राव, आरके मूर्ति, डी भास्कर राव, महेश, नागराजू, पीएल राव, जी राजेश, लक्ष्मण राव, मनमद राव, ए भास्कर, बीवी अप्पाराव, टी श्यामल राव, नाना जी, कैलाश रामू आदि शामिल थे.
