तनाव जारी : दूसरे राज्यों के छात्रों से एनआईटी को स्थानांतरित करने की मांग की

तनाव जारी : दूसरे राज्यों के छात्रों से एनआईटी को स्थानांतरित करने की मांग कीश्रीनगर. यहां स्थित एनआइटी में तनाव जारी है और दूसरे राज्यों के छात्रों ने संस्थान को कश्मीर से बाहर स्थानांतरित करने, कल के लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित कुछ मांगें रखी हैं और इस बीच पिछले छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 1:09 AM

तनाव जारी : दूसरे राज्यों के छात्रों से एनआईटी को स्थानांतरित करने की मांग कीश्रीनगर. यहां स्थित एनआइटी में तनाव जारी है और दूसरे राज्यों के छात्रों ने संस्थान को कश्मीर से बाहर स्थानांतरित करने, कल के लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित कुछ मांगें रखी हैं और इस बीच पिछले छह दिन से चल रहे संकट को हल करने के लिए आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तीन सदस्यीय दल को दिल्ली से यहां भेजा गया. इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के घटनाक्रम में राजनीतिक गर्मी भी आने लगी है. राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि अन्य राज्यों के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान छात्रों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए परिसर में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है. परिसर में आंदोलन कर रहे दूसरे राज्यों के छात्रों पर स्थानीय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के एक दिन बाद आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय का तीन सदस्यीय दल यहा पहुंचा. उन्होंने परिसर में तनाव समाप्त करने के लिए आंदोलनरत छात्रों से बात की. इस दल में संजीव शर्मा, जो मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा निदेशक हैं, उप निदेशक वित्त फजल महमूद और एनआईटी के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरमन एम जे जराबी शामिल हैं. मंत्रालय ने हालात का जायजा लेने और एनआईटी श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे राज्य से बाहर के छात्रों की शिकायतों पर ध्यान देने के लिए इस दल को यहां भेजा है. छात्रों ने टीम को बताया कि उनकी पहली मांग यह है कि एनआईटी को यहां से स्थानांतरित किया जाए. उन्होंने कहा, ‘हम पहले तो घर जाना चाहते हैं और उसके बाद आप हमें जहां स्थानांतरित करेंगे, हम वहां चले जाएंगे.’ छात्रों का कहना है कि शुक्रवार को झड़प के दौरान पुलिस ने उनसे राष्ट्रीय ध्वज ले लिया. उनकी मांग है कि वह उन्हें वापस लौटाया जाए.

Next Article

Exit mobile version