9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिमना लेक पर कहीं गंदगी का अंबार तो कहीं छलक रहे जाम

जमशेदपुर: जाड़े का मौसम आते ही शहर पिकनिक स्थलों पर पिकनिक का आनंद लेने पहुंचने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है. लोग प्रकृति की गोद में बैठ लजीज व्यंजनों के साथ पिकनिक का आनंद ले रहे हैं. लेकिन इस दौरान वे बहुत कुछ ऐसा भी कर जा रहे हैं, जो दूसरों के लिए परेशानी का […]

जमशेदपुर: जाड़े का मौसम आते ही शहर पिकनिक स्थलों पर पिकनिक का आनंद लेने पहुंचने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है. लोग प्रकृति की गोद में बैठ लजीज व्यंजनों के साथ पिकनिक का आनंद ले रहे हैं.

लेकिन इस दौरान वे बहुत कुछ ऐसा भी कर जा रहे हैं, जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. विशेष रूप से ऐसे लोगों द्वारा पिकनिक स्थलों पर छोड़ी जा रही गंदगी, उनके बाद वहां पिकनिक मनाने पहुंचने वालों के लिए कठिनाई का कारण बन जा रही है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से रोक के बावजूद युवकों की टोलियां पिकनिक स्थलों पर खुलेआम जाम छलका रही हैं. प्रभात खबर की टीम ने गुरुवार को जुबिली पार्क एवं डिमना लेक क्षेत्र का दौरा करने पर पाया कि वहां पिकनिक मनाने आने वाले खान-पान के बाद पत्तल, दोने एवं अन्य सामानों (खाने एवं रसोई के) को डिसपोज करने या डस्टबिन में डालने के बजाय खुले मैदान में इधर-उधर बिखरा छोड़ दे रहे हैं. इससे आस-पास के क्षेत्रों में दुर्गंध फैल रही है. इससे पार्क में आने वालों को परेशानी हो रही है. पर्यावरण की दृष्टि से भी यह ठीक नहीं है.

पुलिस ने चलाया जांच अभियान
डिमना लेक में जैप के जवानों के साथ स्थानीय थाना की ओर से गुरुवार को जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवकों से पूछताछ की एवं तलाशी ली.

जुबिली पार्क में जैप ने की जांच
जुबिली पार्क में गुरुवार को भी जैप एवं बिष्टुपुर पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान शराब पीने वाले एवं असामाजिक तत्वों की तलाश की गयी. शक होने पर लोगों की तलाशी भी ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें