24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

महिला पान दुकानदार पर फायरिंग, दहशत

Advertisement

जमशेदपुर: सोनारी, रूपनगर मंशा मंदिर के पास बुधवार रात पान दुकानदार शानु देवी पर फायरिंग कर उनसे 5 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. उनके दुकान से युवकों ने पान मसाला, पान, सिगरेट आदि का सेवन किया तथा पैसे भी नहीं दिये. करीब एक घंटे तक युवकों का उत्पात रूपनगर में चलता रहा. जिसकी सूचना पाकर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

जमशेदपुर: सोनारी, रूपनगर मंशा मंदिर के पास बुधवार रात पान दुकानदार शानु देवी पर फायरिंग कर उनसे 5 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. उनके दुकान से युवकों ने पान मसाला, पान, सिगरेट आदि का सेवन किया तथा पैसे भी नहीं दिये. करीब एक घंटे तक युवकों का उत्पात रूपनगर में चलता रहा. जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने निर्मलनगर निवासी शशि पासवान के पिता रामविलास पासवान को हिरासत में ले लिया. जबकि सोमवार को उसकी पत्नी कमला देवी और बेटी गुड़िया को भी हिरासत में लिया है.

शहर में लगातार हो रहे क्राइम के बीच सोनारी में हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त जवाबी कार्रवाई शुरू की. 5 से अधिक गाड़ियों में पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घरों को डंडे से तोड़ दिया. घर के अंदर रखी टीवी सहित अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. निर्मलनगर और खूंटाडीह में पुलिस ने यह अभियान चलाने के बाद सभी आरोपियों थाना में सरेंडर करने की चेतावनी पुलिस ने दी है, ऐसा नहीं करने पर दोबारा कार्रवाई की हिदायत दी गयी है. चार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला :सोनारी थाना में शानु देवी की शिकायत पर पुलिस ने अंडा राजू उर्फ राजू पासवान, संतोष गोराई, गोविंदा पासवान, डाकू उर्फ अशोक गोप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनके खिलाफ नाजायज मजमा लगाने, आर्म्स एक्ट, जान से मारने की धमकी, मारपीट, गाली-गलौज व हत्या के प्रयास का
मामला दर्ज किया गया है.

दो घंटे की कार्रवाई में पुलिस ने तोड़े चार घर :आपराधिक तत्वों से सोनारी में मिली खुली चुनौती से नाराज सोनारी सहित पांच थानों की पुलिस गुरुवार सुबह 11 बजे निर्मलनगर पहुंची. जहां सबसे पहले रामविलास पासवान के घर को डंडे से तोड़ दिया. जिसके बाद तुरंत कमला देवी और बेटी गुड़िया को भी हिरासत में ले लिया गया. वहां से पुलिस बस्ती के पंचु गोराई के घर पहुंची उसके खपरैल घर को भी पुलिस ने डंडे से तोड़ दिया. फिर संतोष गोराई के घर का खपरैल तोड़ने के साथ ही घर के अंदर रखी टीवी सहित अन्य सामानों को तोड़ दिया. यहां से पुलिस की टीम खुंटाडीह पहुंची जहां अशोक गोप के घर की खपरैल वाली छत को पुलिस ने तोड़ दिया. बस्ती में संतोष की मां मनु गोराई ने कहा कि पुलिस ने आकर घर तोड़ दिया.

सोनारी में क्राइम कंट्रोल का लक्ष्य तय किया पुलिस ने :सोनारी की हालिया घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस इलाके पर पूरी तरह से फोकस कर दिया है. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोनारी में बीती रात की घटना ने स्पष्ट किया है कि यहां पर गुटीय संघर्ष से जुड़े लोगों के बीच कानून का खौफ खत्म हो रहा है. लिहाजा इनसे सख्ती से निपटने की रणनीति बनायी गयी है.

वाइन शॉप को भी किया था खौफजदा. रूपनगर की घटना को अंजाम देने से पूर्व युवकों ने गोविंदा पासवान की अगुआई में पहले नर्स क्वार्टर के पास स्थित वाइन शॉप से एक व्हिस्की की बोतल ली. लेकिन पैसे नहीं दिये, पैसे मांगने पर सभी ने हंगामा खड़ा कर दिया. करीब 15 मिनट तक लोगों को धमकी देने के बाद सभी वहां से निकल कर रूपनगर गये जहां महिला से रंगदारी मांगने के बाद फायरिंग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels