जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के दौरे पर आयी नेशनल असेसटमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (नैक) की टीम ने दूसरे दिन बुधवार को कॉलेज में विभिन्न कोषांग व विभागों का जायजा लिया.
टीम के सदस्यों ने लाइब्रेरी, कैंटीन, साइकिल स्टैंड, कॉमन रूम व स्पोर्ट्स रूम देखा. वहीं एनएसएस, एनसीसी, ग्रिवांस एंड रीड्रेसल सेल, रूसा यूजीसी, इंटर क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) आदि की गतिविधियों की जानकारी ली.
दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को टीम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी व शिक्षकों के साथ एक्जिट मीटिंग करेगी. इसके बाद यहां से लौट कर काउंसिल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. नेल्लोर स्थित विक्रमसिंघापुरम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ सीआर विश्वेश्वरा राव इस टीम में चेयरपर्सन के रूप में शामिल हैं, जबकि जिवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के डॉ अविनाश तिवारी, महाराष्ट के चांगू काना ठाकुर आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसटी गडाडे व पंजाब के पटियाला स्थित एमएमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ खुशविंदर कुमार टीम में सदस्य के रूप में शामिल हैं.
