profilePicture

अगस्त तक शहर की बिजली व्यवस्था होगी दुरुस्त

जमशेदपुर: मानगो (बालीगुमा) ग्रीड का काम अगस्त माह तक पूरा हो जायेगा. मानगो ग्रीड के चालू होने पर शहर के नब्बे प्रतिशत बिजली की समस्या दूर हो जायेगी. यह बातें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री पुरवार ने शहर में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:03 AM
जमशेदपुर: मानगो (बालीगुमा) ग्रीड का काम अगस्त माह तक पूरा हो जायेगा. मानगो ग्रीड के चालू होने पर शहर के नब्बे प्रतिशत बिजली की समस्या दूर हो जायेगी. यह बातें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री पुरवार ने शहर में बिजली की मुख्य समस्या मानगो ही है.

मानगो में सुधार हो जाने से पूरे शहर की व्यवस्था सुधार जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की सुधार के लिए अप्रैल माह में (पीएम के कार्यक्रम के पूर्व या बाद में) तीन सौ करोड़ की आरएपी-डीआरपी पार्ट बी योजना को लांच करेंगे.

एमडी ने ट्रांसमिशन लाइन समेत अन्य कामों में आ रही समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के साथ बैठक की. साथ ही उपायुक्त कार्यालय में बिजली विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जमशेदपुर में बिजली की कमी के कारणों अौर समाधान के उपाय की जानकारी ली. बैठक में आपूर्ति जीएम एसके सिंह, ट्रांसमिशन जीएम रबनी कांत सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version