फैशन एप्स::::::::स्टाइलिश कैप
फैशन एप्स::::::::स्टाइलिश कैप स्टाइल के साथ धूप से भी बचाये फोटा स्टाइलिश कैप के नाम से फैशन एप्स में है लोगों को तरह-तरह की कैप लगाना अच्छा लगता है. चूंकि, यह समर सीजन है. इसमें कैप फैशन के साथ-साथ धूप व धूलकण से भी रक्षा करती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही […]
फैशन एप्स::::::::स्टाइलिश कैप स्टाइल के साथ धूप से भी बचाये फोटा स्टाइलिश कैप के नाम से फैशन एप्स में है लोगों को तरह-तरह की कैप लगाना अच्छा लगता है. चूंकि, यह समर सीजन है. इसमें कैप फैशन के साथ-साथ धूप व धूलकण से भी रक्षा करती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही बाजार में कैप की नयी खेप आ चुकी है. यह लगभग हर कलर और स्टाइल में दिखायी दे रहा है. इसे जींस व टी-शर्ट व स्पोर्ट्स शू के साथ मैच किया जा सकता है. कई स्पोर्ट्स कैप भी आये हैं. कीमत : 150 रुपये से खासियत : कॉटन मटीरियल, जींस, टी-शर्ट व स्पोर्ट्स शू के साथ मैच.