20 आजमीन ए हज ने जमा कर दिये पैसे

20 आजमीन ए हज ने जमा कर दिये पैसेसाै से अधिक ले गये फाॅर्म, कुछ करा रहे हैं यात्रा रद्दमक्का वाला फाेटाे लगा देंउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : साकची जामा मसजिद से पेइंग स्लिप प्राप्त करने के बाद 20 आजमीन ए हज ने सेंट्रल हज कमेटी के मद में राशि जमा करा दी है. पहली किस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:01 PM

20 आजमीन ए हज ने जमा कर दिये पैसेसाै से अधिक ले गये फाॅर्म, कुछ करा रहे हैं यात्रा रद्दमक्का वाला फाेटाे लगा देंउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : साकची जामा मसजिद से पेइंग स्लिप प्राप्त करने के बाद 20 आजमीन ए हज ने सेंट्रल हज कमेटी के मद में राशि जमा करा दी है. पहली किस्त के रूप में 81 हजार रुपये जमा कराने के बाद उसकी पावती रसीद के साथ-साथ पासपाेर्ट की मूल कॉपी भी हज कमेटी के कार्यालय में साैंप दी है. साकची कार्यालय से जुमेरात काे फर्स्ट हाफ में 70 अाैर मगरिब के बाद करीब 40 लाेग पेइंग स्लिप ले गये. साकची हज कमेटी के हाजी शकील अहमद ने बताया कि दिन में कड़ी धूप रहने के कारण पहले दिन कुछ कम लाेग आये. 15 अप्रैल तक जिन यात्रियाें का नाम लॉटरी में चयन हुआ है, उन्हें पहली किश्त के 81 हजार रुपये जमा करने हैं. कुछ लोगों ने स्थगित की यात्रालॉटरी में जिन यात्रियाें का नाम आ गया है, उनमें से कुछ लाेगाें ने इस बार नहीं जाने का फैसला किया है. हज कमेटी के सदस्यों ने बताया कि एक महिला यात्री की माैत हाे गयी है, जबकि एक आैर परिवार ने नहीं जाने का इरादा किया है. इन सभी के बारे में दाे-तीन दिनाें में साफ हाे पायेगा. कन्फर्मवाले अपनी यात्रा रद्द करायेंगे ताे वेटिंगवालाें काे माैका मिलेगा. हज कमेटी कार्यालय से सभी काे पैसा जमा कराये जाने संबंधी कॉल किये जा रहे हैं. दाे ट्रेनर गये मुंबई : आजमीन ए हज काे प्रशिक्षित करने के लिए दाे ट्रेनर मुंबई में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं. मुंबई जानेवालाें में कीताडीह मसजिद के इमाम कारी इसहाक अंजूम आैर साकची मसजिद के इमाम मुफ्ती निशाद का नाम शामिल है. उक्त दाेनाें जमशेदपुर में आजमीन ए हज के लिए अायाेजित किये जानेवाले हर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version