मद्रास से गड़बड़ी की वजह से लिंक हो रहा है फेल

मद्रास से गड़बड़ी की वजह से लिंक हो रहा है फेल संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में लिंक फेल रहना डाक उपभोक्ताअों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पिछले करीब दो सप्ताह से समय-समय पर लिंक फेल रह रहा है. लिंक फेल होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग डाक उपभोक्ताअों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:34 PM

मद्रास से गड़बड़ी की वजह से लिंक हो रहा है फेल संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में लिंक फेल रहना डाक उपभोक्ताअों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पिछले करीब दो सप्ताह से समय-समय पर लिंक फेल रह रहा है. लिंक फेल होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग डाक उपभोक्ताअों को हो रही है. आखिर लगातार लिंक फेल होने का कारण क्या है, इसे लेकर वरिष्ठ डाकपाल एसपी सिंह ने कहा कि दरअसल, मद्रास से ही यह समस्या हो रही है. डाकघर के कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़े होने की वजह से खाता धारकों की संख्या बढ़ी, लेकिन सिस्टम के काम करने की क्षमता में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हो पायी है. इसी वजह से मुख्य रूप से काम करने के वक्त (सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक) लिंक फेल रह रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी लिंक स्लो चल रहा है. इसे लेकर मद्रास से टेक्नीशियन के साथ बात-चीत भी की गयी है. आने वाले दिनों में इसमें सुधार होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version