26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टरों की सामूहिक बीमा कराने का होगा काम (संपादित)

Advertisement

डॉक्टरों की सामूहिक बीमा कराने का होगा काम (संपादित)फोटो ::: सभी कोट में नाम से फोटो हैं.फ्लैग :: आइएमए चुनाव : 10 अप्रैल को होगा मतदान, प्रचार-प्रसार में जुटे उम्मीदवारसंवाददाता 4 जमशेदपुर वर्ष 2016-18 के लिए 10 अप्रैल को होने वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बड़े-बड़े वादों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

डॉक्टरों की सामूहिक बीमा कराने का होगा काम (संपादित)फोटो ::: सभी कोट में नाम से फोटो हैं.फ्लैग :: आइएमए चुनाव : 10 अप्रैल को होगा मतदान, प्रचार-प्रसार में जुटे उम्मीदवारसंवाददाता 4 जमशेदपुर वर्ष 2016-18 के लिए 10 अप्रैल को होने वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बड़े-बड़े वादों के साथ अपना पलड़ा भारी करने में जुटे हैं. डॉक्टरों की सुरक्षा, सामूहिक बीमा कराने, आइएमए बिल्डिंग में में सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी, बाहर से आने वाले डॉक्टरों के लिए गेस्ट हाउस बनाने जैसे वादे किये जा रहे हैं. डॉक्टरों की समस्या दूर करने के लिए होगा काम सरकारी, प्राइवेट सहित अन्य चिकित्सकों को काम के दौरान हो रही कठिनाइयों को दूर करने, संगठन को मजबूत करने के साथ ही अन्य डॉक्टरों से संबंधित अन्य कामों को किया जायेगा. सबको साथ लेकर काम किये जायेंगे. -डॉक्टर एस के चौहान, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार (फोटो एस के चौहान के नाम क्लिनिकल प्रतिष्ठान अधिनियम एक्ट में सुधार करने के लिए होगा काम क्लिनिकल प्रतिष्ठान अधिनियम एक्ट में बदलाव, किसी अन्य जगह प्रेक्षागृह व अत्याधुनिक सुविधा से लैस आइएमए बिल्डिंग का निर्माण, डॉक्टरों की छवि को बेहतर करने व सरकारी डॉक्टरों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम होगा. -डॉ साहिर पाल, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार (फोटो साहिर पाल के नाम से)सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने पर होगा जोर झारखंड में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने, संगठन को मजबूत बनाने, सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने, गांव में मेडिकल कैंप लगाने, नि:शुल्क दवा व ऑपरेशन मुहैय्या कराने पर जोर दिया जायेगा. -डॉ एम के सिन्हा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार (फोटो डॉ एम के सिन्हा के नाम से )स्वास्थ्य योजना को गरीबों तक पहुंचाने का होगा कामडॉक्टरों की सुरक्षा, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति कोल्हान की जनता को जागरुक करने, सरकारी डॉक्टरों की प्रक्रिया में बदलाव, डॉक्टरों के अवकाश के लिए सरकार द्वारा बढ़ायी जा रहे उम्र सीमा के संबंध में काम करने आदि पर काम किया जायेगा. -डॉ के के सहगल, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार आइएमए का वेबसाइट बनाने के लिए होगा कामआइएमए की वेबसाइट बनाने, आइएमए हॉल में 24 घंटा अार्म्स लैस सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने, आइएमए बिल्डिंग को शहर के अंदर शिफ्ट कराने, डॉक्टरों का ग्रुप बीमा कराने, आइएमए बिल्डिंग में रिक्रिएशन क्लब का निर्माण कराने की योजनाओं को धरातल पर लाया जायेगा. -डॉ अखौरी मिंटू सिन्हा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार (फोटो डॉ एएम सिन्हा के नाम से है)डॉक्टरों के लिए गेस्ट हाउस बनाने के लिए होगा काम डॉक्टरों के लिए सुरक्षा अधिनियम एक्ट को सख्ती से लागू कराने, नयी चिकित्सा तकनीक को डॉक्टरों तक पहुंचाने, आइएमए बिल्डिंग की मरम्मत व गेस्ट हाउस की दिशा में काम किया जायेगा. -डॉ ए पी पात्रा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार (फोटो ए पी पात्रा के नाम से)\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels