स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर

स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर सीधे एकाउंट में पेंशन भुगतान की रघुवर सरकार ने तैयारी की, अॉनलाइन पेंशन भुगतान अगले माह से -एक्सक्यूसिवकुमार आनंद, जमशेदपुरआजादी के 68 सालों बाद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है. नये कदम के तहत जीवित बचे हुए स्वतंत्रता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:58 PM

स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर सीधे एकाउंट में पेंशन भुगतान की रघुवर सरकार ने तैयारी की, अॉनलाइन पेंशन भुगतान अगले माह से -एक्सक्यूसिवकुमार आनंद, जमशेदपुरआजादी के 68 सालों बाद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है. नये कदम के तहत जीवित बचे हुए स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को पेंशन के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब मई माह से पेंशन मद की राशि स्वतंत्रता सेनानियों के बैंक खाता में सरकार सीधे भुगतान करेगी. अॉनलाइन भुगतान के लिए रघुवर सरकार ने राज्यभर के स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों का डाटा अॉनलाइन कर दिया है. डाटा में बैंक खाता को जोड़ दिया है. जबकि वर्तमान (अप्रैल) माह तक स्वतंत्रता सेनानियों ने अनुमंडल स्तर पर पेंशन (राज्य सरकार के प्रदत: सामान्य पेंशन 5000 रुपये व चिकित्सा मद में 50 रुपये प्रतिमाह के पेंशन) लेने के लिए सशरीर चलकर आना पड़ा था. वर्जन—स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन की राशि लेने के लिए अब सब डिवीजनल कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा. बैंक खाता में पेंशन की राशि देकर सरकार यह राहत देने का काम किया. जगन्नाथ मोहंती, प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन, झारखंड.सरकार पेंशन की राशि अब सीधे बैंक खाता में देगी, यह खुशी के साथ सम्मान की भी बात है. हर माह पेंशन के लिए इस बुढ़ापे में सरकारी कार्यालय जाने में व्यवहारिक रूप से काफी दिक्कत होती थी. अखौरी बालेश्वर सिन्हा, स्वतंत्रता सेनानी, आदित्यपुर.स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित को पेंशन बैंक खाता में देने से सहूलियत होगी. सरकार ने ऐसा निर्णय करके सराहनीय कदम उठाया है. पेंशन लेने के लिए सरकारी कार्यालय जाने पर परेशानी होती थी. बासंती मोहंती, आश्रित, स्वतंत्रता सेनानी, कदमा. पूर्वी सिंहभूम में तीन जीवित स्वतंत्रता सेनानी1. चंद्र कुमार मिश्रा- चाकुलिया2. अखौरी बालेश्वर सिन्हा-बिष्टुपुर (वर्तमान में आदित्यपुर)3. समरेंद्र कर्मकार- बिरसानगर.स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित1. कौशल्या देवी- धालभूमगढ़.2.ज्योत्सना देवी- मुसाबनी3.नीरा वाला पांडा- घाटशिला4. बासंती मोहंती- कदमा5.पी सीमाचलम-सोनारी6.निभासेन गुप्ता-सोनारी7.रानीवाला मुखर्जी-परसुडीह8.सरयू प्रभा मजूमदार-परसुडीह9.आरएपी बसाक-मानगो10.शुभलक्ष्मी- साकची11.नेहारानी शर्मा- मानगो12. गुलाब देवी-बारीडीह13. सरोजा देवी-बागबेड़ा14.नीलम शर्मा- सोनारी15.राजकुमारी देवी-गोलमुरी16. शिवदासी कर्मकार- आदित्यपुर.

Next Article

Exit mobile version