आइएमए चुनाव : मतदान के लिए परिचय पत्र जरूरी (संपादित)
आइएमए चुनाव : मतदान के लिए परिचय पत्र जरूरी (संपादित)फ्लैग ::: 10 अप्रैल को संध्या 4 से 8 बजे तक चुनाव संवाददाता 4 जमशेदपुर वर्ष 2016-18 के लिए 10 अप्रैल को होने वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी […]
आइएमए चुनाव : मतदान के लिए परिचय पत्र जरूरी (संपादित)फ्लैग ::: 10 अप्रैल को संध्या 4 से 8 बजे तक चुनाव संवाददाता 4 जमशेदपुर वर्ष 2016-18 के लिए 10 अप्रैल को होने वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए मतदाताओं फोटो पहचान पत्र साथ लाने को कहा गया है. चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि मतदान के समय मतदाताओं के पास आइएमए सदस्यता पहचान पत्र, वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि में से कोई एक पहचान पत्र होना जरूरी है. बिना पहचान पत्र के मतदान करने की अनुमति नहीं होगी. 24 पदों के लिए 35 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा. अंकेक्षण एक, कोषाध्यक्ष एक व महिला सदस्य दो निर्विरोध घोषित हो किये जा चुके हैं. बाकी बचे उम्मीदवारों का चुनाव 10 अप्रैल को संध्या 4 से रात 8 बजे तक साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में होगा. उसी दिन मतों की गिनती कर परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा. इन पदों के लिए होगा चुनाव -अध्यक्ष-1, उपाध्यक्ष-2, सचिव-1, सह सचिव-2, कोषाध्यक्ष-1 (निर्विरोध), अंकेक्षक-1 (निर्विरोध), सदस्य-18, महिला सदस्य-2 (दोनों निर्विरोध).