शीतला मंदिर सोनारी में जंवारा पूजा आज

शीतला मंदिर सोनारी में जंवारा पूजा आजलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमरार पाड़ा सोनारी में एमपी युवक संघ व महिला समिति की ओर से शुक्रवार को शीतला मंदिर के प्रांगण में 19 ज्योति कलश के साथ नवरात्रि जंवारा पूजा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी संघ के पंचम जंघेल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:15 PM

शीतला मंदिर सोनारी में जंवारा पूजा आजलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमरार पाड़ा सोनारी में एमपी युवक संघ व महिला समिति की ओर से शुक्रवार को शीतला मंदिर के प्रांगण में 19 ज्योति कलश के साथ नवरात्रि जंवारा पूजा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी संघ के पंचम जंघेल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि उद्यमी कृष्णा प्रसाद पूजा का उद्घाटन करेंगे. 8 दिनों तक चलनी वाले पूजा में महापंचमी यानी 11 अप्रैल को माता का अस्त्र शृंगार व महाअष्टमी के दिन पूर्णाहुति होगी. 15 अप्रैल को विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. प्रेस वार्ता में अध्यक्ष भोला साहू, उपाध्यक्ष जगन्नाथ साहू, महामंत्री बोधन साहू, कोषाध्यक्ष पीतम साहू व महिला मंडल से पंचवती देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version