मोदी पार्क के पास फायरिंग में चार गिरफ्तार, फोटो (संपादित)फ्लैग ::: एसयूवी कार पर सवार थे नौ बदमाश, फरार पांच की तलाश में पुलिस कर रही छापामारी वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरबिष्टुपुर मोदी पार्क के समीप छात्र आदित्य कुमार सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों मो अरशद (कदमा शास्त्रीनगर), मोहित तिवारी (उलियान कदमा), अमीर खां (डांगोडीह कपाली) तथा सन्नी (धातकीडीह) को गिरफ्तार किया है. अन्य पांच की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. फरार में फायरिंग करने वाला एग्रिको निवासी सलमान, एसयूवी कार चालक विवेक यादव शामिल हैं. उक्त जानकारी बिष्टुपुर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी जसिंता केरकेट्टा व थाना प्रभारी अनुज कुमार ने दी. रुपये लेन-देन का था विवाद डीएसपी ने बताया कि पुष्टि नामक एक युवक ने मोहित तिवारी से बाइक गिरवी रखकर 30 हजार रुपये कर्ज लिया था. निर्धारित अवधि में रुपये नहीं लौटाने पर मोहित ने बाइक बेच दी. पुष्टि बाइक मांगने लगा. बाइक नहीं देने पर उसने रुपये की मांग की. इस बात पर दोनों ग्रुप में विवाद शुरु हो गया. तीन अप्रैल को फायरिंग के दिन पुष्टि और उसके साथियों ने मोहित कदमा डीबीएमएस स्कूल के सामने स्थित पान की दुकान के माेहित के बारे में पूछताछ की. कुछ देर बाद जब मोहित पान दुकान पहुंचा तो उसे जानकारी हुई कि कुछ युवक उसे खोजने आये थे. कुछ देर बात माेहित अपने साथियों के साथ एसयूवी कार से मोदी पार्क पहुंचा, जहां उसने यूसूफ, राहुल, पुष्टि, हनी, मंदीप आदि को देखा. इसके बाद सलमान में कार से फायरिंग की. जिसमें आदित्य कुमार सिंह को गोली लगी. इस संबंध में आदित्य कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था.
Advertisement
मोदी पार्क के पास फायरिंग में चार गिरफ्तार, फोटो (संपादित)
मोदी पार्क के पास फायरिंग में चार गिरफ्तार, फोटो (संपादित)फ्लैग ::: एसयूवी कार पर सवार थे नौ बदमाश, फरार पांच की तलाश में पुलिस कर रही छापामारी वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरबिष्टुपुर मोदी पार्क के समीप छात्र आदित्य कुमार सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों मो अरशद (कदमा शास्त्रीनगर), […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement