डीसी-एसएसपी से मिला सीजीपीसी, हैरी 15 (संपादित)
डीसी-एसएसपी से मिला सीजीपीसी, हैरी 15 (संपादित)फ्लैग ::: गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से छेड़छाड़ का मामला वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरपिछले दिनों दिल्ली नगर निगम द्वारा भाई मती दास शहीद स्थल पर बने सार्वजनिक छबील (प्याउ) को तोड़ने के विरोध में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त व एसएसपी से मिला और राष्ट्रपति के नाम […]
डीसी-एसएसपी से मिला सीजीपीसी, हैरी 15 (संपादित)फ्लैग ::: गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से छेड़छाड़ का मामला वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरपिछले दिनों दिल्ली नगर निगम द्वारा भाई मती दास शहीद स्थल पर बने सार्वजनिक छबील (प्याउ) को तोड़ने के विरोध में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त व एसएसपी से मिला और राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी सौंपी गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि एमसीडी की कार्रवाई संविधान में मिले धार्मिक अधिकार पर हमला है. ऐतिहासिक विरासत में छेड़छाड़ भारतीय इतिहास पर आक्रमण है. प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि किसी भी ऐतिहासिक स्थल, विरासत, पंरपरा का सम्मान शासन-प्रशासन स्तर से किया जाये. और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. प्रतिनिधिमंडल सुबह 12 बजे सीजीपीसी कार्यालय से एकजुट होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. प्रतिनिधमंडल में सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, गुरदेव सिंह राजा, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, दलबीर सिंह, हरदयाल सिंह, सरजीत सिंह छिते, जसवंत सिंह भौमा आदि मौजूद थे.
