जंक फूड से परहेज करें, पोषाहार लें

जंक फूड से परहेज करें, पोषाहार लें(फोटो : मनमोहन.)-भारत स्काउट एंड गाइड ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस-विभिन्न स्कूलों ने निकाली जागरुकता रैली लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरभारत स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इसके तहत शहर स्थित विभिन्न स्कूलों की स्काउट एंड गाइड इकाइयों द्वारा संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:15 PM

जंक फूड से परहेज करें, पोषाहार लें(फोटो : मनमोहन.)-भारत स्काउट एंड गाइड ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस-विभिन्न स्कूलों ने निकाली जागरुकता रैली लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरभारत स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इसके तहत शहर स्थित विभिन्न स्कूलों की स्काउट एंड गाइड इकाइयों द्वारा संबंधित स्कूल से रैली निकाली गयी. रैली के दौरान बैनर, स्लोगंस के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने का प्रयास किया गया. स्कूलों से निकली रैली सुबह आमबागान स्थित संगठन कार्यालय में पहुंचीं. यहां संगठन का मुख्य समारोह हुआ. मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन कर समारोह की शुरुआत की. वहीं राजेंद्र विद्यालय के स्काउट्स ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. इस अवसर पर डॉ गुप्ता व डॉ महेश्वर प्रसाद ने स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी व टिप्स दिये. उन्होंने जंक फूड से परहेज करने व पोषाहार लेने की सलाह दी. डॉ प्रसाद ने मधुमेह जैसे रोग से बचने के उपाय भी बताये. कइयों ने रखे विचारश्समारोह में भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने भी विचार रखे. वहीं डॉ गुप्ता को स्कॉर्फ पहनाकर विश्व बंधुत्व के प्रतिनिधि के रूप में संगठन से जोड़ा. समारोह में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन संगठन की जिला प्रशिक्षण आयुक्त ब्रह्मजीत कौर व धन्यवाद ज्ञापन गाइड सुदीप्ता ने किया. आयोजन में संगठन के मुख्यालय आयुक्त बलवीर मंडल, प्रद्युम्न सिंह, डॉ यूके मिश्रा, क्वार्टर मास्टर शानू, स्कूलों से आयीं स्काउटर देव्यानी, रजनी, राजेश, मेरी, संगीता मिश्रा, बिंदु झा, हरिलाल समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही. समापन पर उपस्थित 500 स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर व गाइडर के बीच शर्बत व बिस्कुट पैकेट वितरण किया गया.ये स्कूल हुए शामिलराजेंद्र विद्यालय, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, केएसएमएस, तारापोर एग्रिको, दयानंद पब्लिक स्कूल, चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर, डीबीएमएस इंगलिश स्कूल, डीबीएमएस हिंदी स्कूल, केपीएस गम्हरिया, केपीएस कदमा, केपीएस एनएमएल, केपीएस बर्मामाइंस, एसडीएसएम, माउंट व्यू व अन्य.

Next Article

Exit mobile version