जेम्को . सर्विस पूल में भेजे जायेंगे कर्मचारी (संपादित)
जेम्को . सर्विस पूल में भेजे जायेंगे कर्मचारी (संपादित)फ्लैग ::: तार कंपनी, जेम्को में आयेगी नौकरी छोड़ो स्कीम संवाददाता 4 जमशेदपुर तार कंपनी के बाद अब जेम्को कंपनी में कर्मचारियों काे सर्विस पूल में डाला जायेगा. मेडिकली अनफिट, ड्यूटी से अक्सर नदारद रहने वाले और लंबे समय तक छुट्टी पर रहने वाले कर्मी सर्विस पूल […]
जेम्को . सर्विस पूल में भेजे जायेंगे कर्मचारी (संपादित)फ्लैग ::: तार कंपनी, जेम्को में आयेगी नौकरी छोड़ो स्कीम संवाददाता 4 जमशेदपुर तार कंपनी के बाद अब जेम्को कंपनी में कर्मचारियों काे सर्विस पूल में डाला जायेगा. मेडिकली अनफिट, ड्यूटी से अक्सर नदारद रहने वाले और लंबे समय तक छुट्टी पर रहने वाले कर्मी सर्विस पूल में भेजे जायेंगे. ज्ञात हो कि कंपनी चालू होने पर पहली बार कर्मचारियों को सर्विस पूल में भेजा जायेगा. कंपनी लायेगी नौकरी छोड़ने का स्कीम ड्यूटी से अनुपस्थित, मेडिकल अनफिट रहने वाले कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिये कंपनी जल्द ही स्कीम लाने वाली है. आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए कंपनी ने मैन पावर में कटौती की योजना बनायी है. तार कंपनी में पहले ही 26 कर्मचारी डाले गये सर्विस पूल में तार कंपनी में पहले ही 26 कर्मचारियों को कंपनी सर्विस पूल में डाला जा चुका है. चर्चा है कि जेम्को और तार कंपनी में एक साथ नौकरी छोड़ने के लिये कंपनी निकट भविष्य में स्कीम लाने वाली है. वर्जन : मेडिकली अनफिट, ड्यूटी से नदारद रहने वाले और लंबी अवधि तक ड्यूटी से छुट्टी रहने वाले कर्मचारियों को सर्विस पूल में रखा जायेगा. यूनियन प्रयासरत है कि कम से कम लोगों को सर्विस पूल में रखा जाये. बाद मेें बेहतर कार्य करने वालों को सर्विस पूल से हटाया जायेगा. कार्य में सुधार नहीं होने कंपनी स्कीम ला सकती है. – अमित सरकार, महामंत्री, जेम्को वर्कर्स यूनियन \\\\B