बर्मामाइंस : सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत
बर्मामाइंस : सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौतजमशेदपुर. बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन गेट के पास पांच अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल जेम्को निवासी जयंती देवी (45) की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. घटना के दिन जयंती देवी स्कूटर से जा रही थी. पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह […]
बर्मामाइंस : सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौतजमशेदपुर. बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन गेट के पास पांच अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल जेम्को निवासी जयंती देवी (45) की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. घटना के दिन जयंती देवी स्कूटर से जा रही थी. पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गयी थी. ——–आदित्यपुर में कर्मचारी की संदिग्ध मौतजमशेदपुर : चाईबासा में रहने वाले समीर पूर्ति (30) की काम के दौरान आदित्यपुर बृज अॉटो मोबाइल कंपनी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. हांलाकि अचेत अवस्था में बुधवार को उसे इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया था. बताया जाता है कि समीर पूर्ति खाना खाने के बाद लेटा था. लोगों ने उसे बेहोश देखा और अस्पताल ले गये.