मानगो, जुगसलाई, बर्मामाइंस, परसुडीह में रामनवमी को लेकर बैठक
मानगो, जुगसलाई, बर्मामाइंस, परसुडीह में रामनवमी को लेकर बैठकफोटो होगाजमशेदपुर : शहर में रामनवमी को लेकर शहर के कई थानाें में शांति समिति व समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. मानगो, जुगसलाई, बर्मामाइंस तथा परसुडीह समेत कई थानों में बैठक हुई. मानगो गांधी मैदान में डीएसपी केएन मिश्रा तथा थाना प्रभारी फूलन नाथ, बर्मामाइंस थाना […]
मानगो, जुगसलाई, बर्मामाइंस, परसुडीह में रामनवमी को लेकर बैठकफोटो होगाजमशेदपुर : शहर में रामनवमी को लेकर शहर के कई थानाें में शांति समिति व समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. मानगो, जुगसलाई, बर्मामाइंस तथा परसुडीह समेत कई थानों में बैठक हुई. मानगो गांधी मैदान में डीएसपी केएन मिश्रा तथा थाना प्रभारी फूलन नाथ, बर्मामाइंस थाना में एसडीओ, डीएसपी अनिमेष नैथानी, थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग, जुगसलाई थाना में एसडीओ सूरज कुमार, सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी बीएन सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, परसुडीह थाना में बीडीओ पारुल सिंह, डीएसपी, थाना प्रभारी बीके चर्तुवेदी समेत शांति समिति के अध्यक्ष व आखाड़ा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे. सभी जगहों पर पदाधिकारियों ने बिजली, पानी की समस्या को दुर करने तथा शांति पूर्वक विसर्जन संपन्न कराने में हर संभव सहयोग की अपील की.