भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, लड्डू बांटे
भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, लड्डू बांटेफोटो है मनमोहन काजमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कैबिनेट में स्थानीय नीति राज्य में पारित कर लागू करने की खुशी में साकची गोलाकार के पास लड्डू वितरण किया गया एवं जमकर आतिशबाजी की गयी. […]
भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, लड्डू बांटेफोटो है मनमोहन काजमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कैबिनेट में स्थानीय नीति राज्य में पारित कर लागू करने की खुशी में साकची गोलाकार के पास लड्डू वितरण किया गया एवं जमकर आतिशबाजी की गयी. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि झारखंड में स्थानीय नीति लागू कर भाजपा सरकार के मुखिया रघुवर दास ने एक साहसिक कदम उठाया है, इससे झारखंड के हजारों लोगों को सरकारी नौकरी पाने में आसानी होगी. इस अवसर पर जिला महामंत्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि स्थानीय नीति लागू कर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के आदिवासी मूलवासी एवं वर्षों से झारखंड में निवास करने वाले लोगों का दिल जीत लिया है. इस अवसर पर राजेश कुमार शुक्ला, संजीव कुमार, खेमलाल चौधरी, अप्पा राव, जोगीन्दर सिह जोगी, कमल किशोर, तपन कर्मकार, राम सिंह मुंडा, मुकुल मिश्र, संजीव मखर्जी, भुपेन्दर सिंह, पवन आग्रवाल, दानियल दानीश समेत साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी, जुगसलाई, सोनारी, मानगो, उलीडीह आदि मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता भारी मात्रा में उपस्थित थे.
