केपीएस कदमा : जंक फूड से परहेज करने का संदेश
केपीएस कदमा : जंक फूड से परहेज करने का संदेश-फोटो केपीएस कदमा जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में बच्चों ने रैली निकाली. रैली को प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी ने झंडी दिखायी. रैली कदमा इसीसी फ्लैट समेत कई इलाकों का भ्रमण कर वापस स्कूल पहुंची. इस दौरान बच्चों ने अलग-अलग माध्यम से बच्चों को जंक फूड से […]
केपीएस कदमा : जंक फूड से परहेज करने का संदेश-फोटो केपीएस कदमा जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में बच्चों ने रैली निकाली. रैली को प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी ने झंडी दिखायी. रैली कदमा इसीसी फ्लैट समेत कई इलाकों का भ्रमण कर वापस स्कूल पहुंची. इस दौरान बच्चों ने अलग-अलग माध्यम से बच्चों को जंक फूड से परहेज करने, चेन स्मोकिंग से दूर रहने, अल्कोहल समेत अन्य नशीली चीजों से दूर रहने का संदेश दिया.