मायुमं : बीएमडी व ब्लड शुगर की जांच
मायुमं : बीएमडी व ब्लड शुगर की जांच फोटो उमा मारवाड़ी युवा मंच ने गुरुवार को जुगसलाई ऋषि भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया. इसमें बीएमडी तथा ब्लड शुगर की जांच की गयी. शिविर में आने वाली ज्यादातर महिलाओं में कैल्शियम की कमी पायी गयी. उन लोगों को व्यायाम व सनबाथ करने की सलाह दी गयी. […]
मायुमं : बीएमडी व ब्लड शुगर की जांच फोटो उमा मारवाड़ी युवा मंच ने गुरुवार को जुगसलाई ऋषि भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया. इसमें बीएमडी तथा ब्लड शुगर की जांच की गयी. शिविर में आने वाली ज्यादातर महिलाओं में कैल्शियम की कमी पायी गयी. उन लोगों को व्यायाम व सनबाथ करने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी के डॉ गौतम कुमार भारती, डॉ ईशा भारती, पिंकी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रमोद सरायवाला, उमेश, संजय खीरवाल, रितेश केडिया, आशुतोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे.