जुगसलाई दुकानदार संघ ने किया धरना-प्रदर्शन, उमा 3 (संपादित)

जुगसलाई दुकानदार संघ ने किया धरना-प्रदर्शन, उमा 3 (संपादित)जमशेदपुर. जुगसलाई दुकानदार संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जुगसलाई गोलचक्कर के समीप धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष अजीज गद्दी ने कहा कि जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे की भूमि को खाली कराया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:08 PM

जुगसलाई दुकानदार संघ ने किया धरना-प्रदर्शन, उमा 3 (संपादित)जमशेदपुर. जुगसलाई दुकानदार संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जुगसलाई गोलचक्कर के समीप धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष अजीज गद्दी ने कहा कि जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे की भूमि को खाली कराया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ब्रिज का नक्शा कैसा होगा व इससे कितनी दुकानें प्रभावित होंगी. ओवर ब्रिज के नाम पर 100 से अधिक दुकान व खटाल को ताेड़ा गया. जबकि रेलवे द्वारा मात्र 42 को ही नोटिस दिया गया है. यह नियमत: गलत है. इसलिए सभी दुकान व खटालों का पुनर्वास किया जाये. प्रदर्शन में झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, लालटू महतो, अनवर अली, जरनैल सिंह गिल, महावीर मुर्मू, मो मुश्ताक, सत्येंद्र सरदार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version