स्थानीय नीति पर भाजपाइयों का बयान

स्थानीय नीति पर भाजपाइयों का बयानयुग पुरुष बन गये रघुवर यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी इच्छाशक्ति का इजहार किया है, ताकि राज्य का विकास हो सके. सबका विकास सबका साथ के नारे को मुख्यमंत्री ने कारगर किया है, जो सफलता हासिल करेंगे. वे युग पुरुष बन गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:09 PM

स्थानीय नीति पर भाजपाइयों का बयानयुग पुरुष बन गये रघुवर यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी इच्छाशक्ति का इजहार किया है, ताकि राज्य का विकास हो सके. सबका विकास सबका साथ के नारे को मुख्यमंत्री ने कारगर किया है, जो सफलता हासिल करेंगे. वे युग पुरुष बन गये है. -राजेश शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेतास्‍थानीय नीति राज्यवासियों को तोहफाझारखंड में बहुमत वाली रघुवर सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए स्‍थानीय नीति को मंजूरी देकर हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को बेहतरीन तोहफा दिया है. राज्‍य में अब 1985 या उससे पहले से रहने वाले लोग स्‍थानीय माने जायेंगे और उन्‍हें राज्‍य सरकार के स्‍थानीयता से संबंधित सभी प्रावधानों का लाभ मिलेगा. -दिनेश कुमार, भाजपा नेताऐतिहासिक पहल राज्य तो पहले ही बन गया था, पर लोगों को अब पहचान मिली है. प्रदेश की पूर्ण बहुमत की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. सरकार की इस घोषणा ने फिर साबित किया है की भाजपा की कथनी करनी एक है. -अनिल मोदी, जिला भाजपा प्रवक्ता

Next Article

Exit mobile version