संतोषजनक कार्य नहीं होने की वजह से विवि प्रशासन ने बालाजी व फॉरेंट लाइन एजेंसी का एग्रीमेंट किया रद्द

संतोषजनक कार्य नहीं होने की वजह से विवि प्रशासन ने बालाजी व फॉरेंट लाइन एजेंसी का एग्रीमेंट किया रद्द प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रसोइया तथा सफाई मैन सप्लाई कर रहे दो एजेंसी से संतोषजनक नहीं होने की वजह से एग्रीमेंट रद्द कर दिया. इसमें बालाजी तथा फॉरेंट लाइन एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:26 PM

संतोषजनक कार्य नहीं होने की वजह से विवि प्रशासन ने बालाजी व फॉरेंट लाइन एजेंसी का एग्रीमेंट किया रद्द प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रसोइया तथा सफाई मैन सप्लाई कर रहे दो एजेंसी से संतोषजनक नहीं होने की वजह से एग्रीमेंट रद्द कर दिया. इसमें बालाजी तथा फॉरेंट लाइन एजेंसी शामिल है. अब विवि प्रशासन ने दोबारा टेंडर निकाल कर एग्रीमेंट के लिए ठेकेदार से आवेदन मांगा है. विवि प्रशासन ने बालाजी व फॉरेंट लाइन एजेंसी को अनुभव कर्मचारी देने का निर्देश दिया था, लेकिन अनुभवी कर्मचारी नहीं होने की वजह से कार्य में काफी परेशानी हो रही थी. प्रशासन ने उसे दो माह तक का मौका भी दिया, लेकिन एजेंसी सही ऑपरेटर व कर्मचारी सप्लाई नहीं कर पाया. 12 जनवरी 2016 को ही दोनों एजेंसी का एग्रीमेंट पूरा हो चुका था, लेकिन एक साल अवधि विस्तार करने पर प्रशासन विचार कर रही थी. एग्रीमेंट में भी यह बातें दर्ज थी, लेकिन अब प्रशासन ने पूरी तरह से असंतोष जाहिर कर दिया. कुलसचिव डॉ एससी दास ने कहा कि पिछले दो माह से विवि के सभी कर्मचारी को सरकार के न्यूनतम मजदूरी के तहत भुगतान कराया जा रहा है. जब तक टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी, सबों को इसी तरह से भुगतान कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version