श्रुति महानंदा व चांदनी फाइनल में

श्रुति महानंदा व चांदनी फाइनल में टेबल टेनिस टूर्नामेंटजमशेदपुर. जेआरडी में आयोजित सेलिब्रेशन ऑफ वर्ल्ड टेबल टेनिस फॉर ऑल डे के महिला सेमीफाइनल में श्रुति महानंदा ने सिमरन को 3-0 से हराया. वहीं दिन के दूसरे सेमीफाइनल में चांदनी ने खुशी गोप को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. फाइनल मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 11:02 PM

श्रुति महानंदा व चांदनी फाइनल में टेबल टेनिस टूर्नामेंटजमशेदपुर. जेआरडी में आयोजित सेलिब्रेशन ऑफ वर्ल्ड टेबल टेनिस फॉर ऑल डे के महिला सेमीफाइनल में श्रुति महानंदा ने सिमरन को 3-0 से हराया. वहीं दिन के दूसरे सेमीफाइनल में चांदनी ने खुशी गोप को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. फाइनल मैच में श्रुति का मुकाबला चांदनी से होगा. वहीं पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रवेश नारंग ने रमेन राजू को व गोकुल ने कंशिका दत्ता को हराया. तरणजीत व कमलजीत को बाई मिला. शनिवार को महिला वर्ग के फाइनल, पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में लगभग 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version