पहले टाटा मोटर्स की मनमानी की जांच करे प्रशासन : बाबर खान
पहले टाटा मोटर्स की मनमानी की जांच करे प्रशासन : बाबर खान जमशेदपुर : कन्वाई यूनियन आंदाेलन का नेतृत्व कर रहे झामुमाे नेता बाबर खान ने कहा कि जिला प्रशासन काे चालकाें के दस्तावेज जांचने से पहले टाटा माेटर्स की मनमानी जांचनी चाहिए. पहले मजदूरी नहीं देनेवालाें की जांच हाेनी चाहिए. जिला प्रशासन काे यह […]
पहले टाटा मोटर्स की मनमानी की जांच करे प्रशासन : बाबर खान जमशेदपुर : कन्वाई यूनियन आंदाेलन का नेतृत्व कर रहे झामुमाे नेता बाबर खान ने कहा कि जिला प्रशासन काे चालकाें के दस्तावेज जांचने से पहले टाटा माेटर्स की मनमानी जांचनी चाहिए. पहले मजदूरी नहीं देनेवालाें की जांच हाेनी चाहिए. जिला प्रशासन काे यह सार्वजनिक करना चाहिए कि किसी निजी संस्थान की जांच किस नियम के तहत सरकारी अधिकार की करेंगे. कन्वाई चालकाें की मांग जिला प्रशासन से न्यूनतम मजदूरी के संबंध में बने कानून को लागू करने की है, जिस पर सख्ती दिखाये जाने की बजाय प्रशासन मामले काे दूसरी तरफ माेड़ कर स्थिति काे विस्फाेटक बनाना चाहती है. श्री खान ने कहा के कोई भी चालक दस्तावेज अभियान में उस वक्त तक शामिल नहीं हाेगा, जब तक जिला प्रशासन न्यूनतम मजदूरी नहीं दिला पाता है. इस अभियान के तहत चालकाें की एकता काे खंडित करने का प्रयास टाटा माेटर्स द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है.