बागबेड़ा : झूठा मामला दर्ज कराने की एसएसपी से शिकायत
बागबेड़ा : झूठा मामला दर्ज कराने की एसएसपी से शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा नया बस्ती में छेड़खानी से तंग आकर छात्रा प्रीति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दूसरा पक्ष (आरोपी पक्ष) एसएसपी से मिला. दूसरे पक्ष से भूषण पंजीयारा ने एसएसपी को आवेदन देकर कहा है कि प्रीति और उनके भांजा अमरेश के बीच पिछले […]
बागबेड़ा : झूठा मामला दर्ज कराने की एसएसपी से शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा नया बस्ती में छेड़खानी से तंग आकर छात्रा प्रीति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दूसरा पक्ष (आरोपी पक्ष) एसएसपी से मिला. दूसरे पक्ष से भूषण पंजीयारा ने एसएसपी को आवेदन देकर कहा है कि प्रीति और उनके भांजा अमरेश के बीच पिछले तीन वर्ष से प्रेम संबंध था. चार अप्रैल को प्रीति कुमारी ने परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने से तंग आकर अपने घर पर खुद को जला लिया था. प्रेम प्रसंग के दौरान लिखे गये लवलेटर व अन्य कई दस्तावेज भी एसएसपी को सौंपे गये हैं. उसकी मौत के बाद प्रीति की मां ने भांजा अमरेश समेत अन्य पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, जो बेबुनियाद है. उन्होंनें मामला की जांच कर कार्रवाई की मांग की. उनके साथ भाजपा नेता गणेश विश्वकर्मा समेत बस्ती के कई लोग मौजूद थे.