मुख्यमंत्री आवास के समक्ष स्कूटर चोरी करते एक धराया
मुख्यमंत्री आवास के समक्ष स्कूटर चोरी करते एक धरायाजमशेदपुर : एग्रिको मुख्यमंत्री आवाज से महज दूरी पर मेनरोड में खड़ी स्कूटर की चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़ाया युवक चोर है और उससे […]
मुख्यमंत्री आवास के समक्ष स्कूटर चोरी करते एक धरायाजमशेदपुर : एग्रिको मुख्यमंत्री आवाज से महज दूरी पर मेनरोड में खड़ी स्कूटर की चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़ाया युवक चोर है और उससे कई मामले का उदभेदन हो सकता है. पुलिस हाल में हुई बाइक चोरी की घटना के बारे में उससे पड़ताल कर रही है. पुलिस ने सामाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया है.