वाशिंगटन का सेव खायेंगे जमशेदपुर के लोग, एप्पल वेगन टूर पहुंचने वाला है

वाशिंगटन का सेव खायेंगे जमशेदपुर के लोग, एप्पल वेगन टूर पहुंचने वाला हैजमशेदपुर : गर्मियों में ताजगी और भारत में सेहतमंद लिविंग को बढ़ावा देने के लिए वॉशिंगटन एप्पल कमीशन (डब्लूएसी) 70 शहरों में अद्वितीय देशव्यापी रोड शो ‘एप्पल वैगन टूर’ आयोजित कर रहा है. जमशेदपुर में यह रोड शो 15 अप्रैल को होने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 11:03 PM

वाशिंगटन का सेव खायेंगे जमशेदपुर के लोग, एप्पल वेगन टूर पहुंचने वाला हैजमशेदपुर : गर्मियों में ताजगी और भारत में सेहतमंद लिविंग को बढ़ावा देने के लिए वॉशिंगटन एप्पल कमीशन (डब्लूएसी) 70 शहरों में अद्वितीय देशव्यापी रोड शो ‘एप्पल वैगन टूर’ आयोजित कर रहा है. जमशेदपुर में यह रोड शो 15 अप्रैल को होने जा रहा है. वाशिंगटन स्टेट के बागों से यह एप्पल वेगन सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के एप्पल लेकर शहर में आ रही है, जिसका लाभ लोग उठा सकेंगे. यह रोड शो दो माह तक चलेगा एवं इसका लक्ष्य एप्पल (सेव) प्रेमियों को भारत में उपलब्ध विविध स्वादिष्ट किस्मों की जानकारी देना है. प्रतिदिन एक सेव खाने से आप और हम स्वस्थ रहते हैं. शहर में प्रमुख स्थानों पर एप्पल वेगन पर आकर कोई भी आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं. यह वेगन प्रति सप्ताह वाशिंगटन एप्पल गिफ्ट हैंपर जीतने का मौका देगी. इसके लिए आपको वाशिंगटन एप्पल फोन बूथ पर रोचक एवं मनोरंजक पिक्चर्स लेकर उन्हें सोशल मीडिया पेज पर अपलोड करके अधिकतम लाइक्स प्राप्त करनी होंगी.

Next Article

Exit mobile version