टाटा मोटर्स प्लांट थ्री. नाइट एलाउंस व बेहतर कैंटीन की मांग, फाेटो अशोक 3 (संपादित)जमशेदपुर. गुरुवार को टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में आयाेजित साप्ताहिक बैठक में कमेटी मेंबरों ने यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार से नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को नाइट एलाउंस और कैंटीन में बेहतर नाश्ता का प्रबंधन रात्रि में उपलब्ध कराने की मांग की. महामंत्री ने कमेटी मेंबरों को कहा कि यूनियन इस मामले में गंभीर है. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे मांगों को प्रबंधन के समक्ष रख ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगे. मालूम हो कि पहले कंपनी में नाइट शिफ्ट करने वालों को नाइट एलाउंस दिया जाता था. जो फिलहाल बंद है. कमेटी मेंबरों का कहना था कि कर्मचारियों को रात में आठ घंटा ड्यूटी करना पड़ता है, लेकिन कैंटीन में बेहतर नाश्ता नहीं होने से परेशानी होती है. बैठक में संजय मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अभय लाल, अमित भद्रा, वरुण कुमार, विनय कुमार झा, अमित शुक्ला, रवि जायसवाल समेत कुल 14 कमेटी मेंबर और कर्मचारी मौजूद थे. —————————————प्रबंधन से जेडीसी, जेएमसी की बैठक कराने की मांग जमशेदपुर. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को पत्र लिख जेडीसी और जेएमसी की बैठक कराने की मांग की है. जेडीसी की बैठक प्रत्येक माह और जेएमसी की बैठक तीन माह में एक बार होने का नियम है. जो फिलहाल नहीं हो रही है. यूनियन ने जेडीसी का गठन कर प्रबंधन को सूची सौंप दी है. ————————————अगले सप्ताह से होगा सेमिनार : महामंत्री जमशेदपुर. महामंत्री प्रकाश कुमार ने बताया है कि ग्रेड रिवीजन को लेकर अगले सप्ताह से सेमिनार होगा. कमेटी मेंबर सेमिनार में तैयारी के साथ भाग लेंगे. उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों का आगामी ग्रेड रिवीजन बेहतर होगा.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
टाटा मोटर्स प्लांट थ्री. नाइट एलाउंस व बेहतर कैंटीन की मांग, फोटो अशोक 3 (संपादित)
Advertisement
टाटा मोटर्स प्लांट थ्री. नाइट एलाउंस व बेहतर कैंटीन की मांग, फाेटो अशोक 3 (संपादित)जमशेदपुर. गुरुवार को टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में आयाेजित साप्ताहिक बैठक में कमेटी मेंबरों ने यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार से नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को नाइट एलाउंस और कैंटीन में बेहतर नाश्ता का प्रबंधन रात्रि में उपलब्ध कराने […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement