परसुडीह : महिला की हत्या का आरोपी पति गया जेल
परसुडीह : महिला की हत्या का आरोपी पति गया जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह पुलिस ने जानीगोड़ा में लखी हांसदा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार पति मोहन हांसदा को जेल भेज दिया है. मोहन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लखी की मां दुली मार्डी ने परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. वहीं […]
परसुडीह : महिला की हत्या का आरोपी पति गया जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह पुलिस ने जानीगोड़ा में लखी हांसदा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार पति मोहन हांसदा को जेल भेज दिया है. मोहन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लखी की मां दुली मार्डी ने परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने लखी के शव काे पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि 6अप्रैल को मोहन ने अपनी पत्नी लखी की हत्या कर दी थी. लखी के हाथ व गले में चोट के निशान पाये गये. पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाने के बाद उसे जेल भेज दिया.