40 हजार होगा एलटीसी !

अभी 23 हजार रुपये तक मिल रहा एलटीसी, मैनेजमेंट कर रहा नखरा जमशेदपुर. टाटा स्टील में हर दो साल में मिलने वाले लीव ट्रैवल कांसेशन (एलटीसी) में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस माहांत तक एलटीसी का समझौता हो जायेगा. बताया जाता है कि यूनियन की ओर से दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 8:40 AM
अभी 23 हजार रुपये तक मिल रहा एलटीसी, मैनेजमेंट कर रहा नखरा
जमशेदपुर. टाटा स्टील में हर दो साल में मिलने वाले लीव ट्रैवल कांसेशन (एलटीसी) में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस माहांत तक एलटीसी का समझौता हो जायेगा.
बताया जाता है कि यूनियन की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि हर हाल में एलटीसी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की जाये. इसको लेकर दो राउंड की वार्ता हुई. इस वार्ता के दौरान यह प्रयास किया गया है कि हर हाल में 40 हजार रुपये तक एलटीसी की बढ़ोतरी करा दी जाये. हालांकि, मैनेजमेंट इसको लेकर तैयार नहीं है. मैनेजमेंट करीब 30 हजार रुपये तक का ही एलटीसी तय करने के लिए दबाव दे रहा है.
इसको लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच थोड़ी किचकिच चल रही है, लेकिन उम्मीद है कि हर हाल में 40 हजार रुपये तक एलटीसी तय हो जायेगा, क्योंकि महंगाई काफी ज्यादा बढ़ी है और एक परिवार को कहीं घुमने जाने के लिए यह राशि ही पर्याप्त साबित होगी. 30 हजार रुपये तक अगर बढ़ा दिया जाता है, तो कर्मचारियों को कुछ खास लाभ नहीं हो पायेगा. ऐसे में जरूरी है कि एलटीसी के समझौते को लागू कराया जाये और इसकी राशि भी ज्यादा दिलायी जाये. इसके लिए हर स्तर पर कोशिशें चल रही है.
एलटीसी नहीं मिलने से परेशानी ज्यादा : एलटीसी एक जनवरी 2016 से ही लंबित हो चुका है. चार माह का समय बीत चुका है, लेकिन समझौता नहीं हो पाया है. इसका एरियर मिलेगा या नहीं, इसको लेकर संशय है.

Next Article

Exit mobile version