अहमदाबाद-हावड़ा बाल-बाल बची

जमशेदपुर: अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12833) गम्हरिया – आदित्यपुर के बीच ट्रैक पर लोहे के दो छड़ रखे होने से डिरेलमेंट होते-होते बची. इंजन में एक छड़ फंस गयी थी. अचानक ब्रेक मारने पर यात्रियों ने झटका महसूस किया. ट्रेन के 21 कोच में दो हजार से अधिक यात्री बैठे थे. घटना सुबह साढ़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 9:35 AM

जमशेदपुर: अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12833) गम्हरिया – आदित्यपुर के बीच ट्रैक पर लोहे के दो छड़ रखे होने से डिरेलमेंट होते-होते बची. इंजन में एक छड़ फंस गयी थी. अचानक ब्रेक मारने पर यात्रियों ने झटका महसूस किया.

ट्रेन के 21 कोच में दो हजार से अधिक यात्री बैठे थे. घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद ट्रैक मैन और स्थानीय लोगों की मदद से रड को निकाला गया. इस कारण ट्रेन घटना स्थल पर आधे घंटे खड़ा रही. आरपीएफ ने छड़ को जब्त कर लिया है. ट्रेन ड्राइवर ने इस मामले में लिखित रिपोर्ट दर्ज की.

डीआरएम ने दिया जांच का आदेश
इधर डीआरएम राजीव अग्रवाल ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. डीआरएम के आदेश पर डिवीजन के ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग विभाग के बड़े पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की प्रारंभिक जांच की.

घटनास्थल के समीप चल रहा था काम
प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली कि घटना स्थल के समीप ट्रैक मेंटेनेंस के लिए कोलकाता के ब्राइट इंश्यूलेशन नामक फॉर्म का काम चल रहा था. जिसमें मजदूर (लगभग 20 फीट लंबी)रड लेकर ट्रैक पार कर रहे थे, तभी हार्न बचने पर मजदूर ट्रैक पर रड छोड़कर भाग गये थे.

Next Article

Exit mobile version