जमशेदपुर: शहर का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जिस कारण ठंड के साथ कनकनी भी महसूस की जा रही है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 27.0 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान लुढ़क कर सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे 8.0 सेल्सियस पर पहुंच गया.
अब तक शुक्रवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है. इस तरह संभव है कि इस बार भी पिछले वर्ष की ही तरह ठंड पड़ने की संभावना है. पिछले चार दिनों में जिस तरह तापमान करीब 6.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़का है, उससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है.