मानगो : 3.30 करोड़ लीटर जलापूर्ति, फिर भी प्यासे लोग
मानगो : 3.30 करोड़ लीटर जलापूर्ति, फिर भी प्यासे लोगगरमी में पेयजल संकट से निबटने के लिए टैंकरों से कई इलाकों में जलापूर्ति उपभोक्ता एक नजर में16 हजार नये कनेक्शन04 हजार पुराने कनेक्शनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मानगो के रजिस्टर पर दर्ज अंकित आकड़ों पर यकीन करें तो मानगो क्षेत्र में हर दिन 35 […]
मानगो : 3.30 करोड़ लीटर जलापूर्ति, फिर भी प्यासे लोगगरमी में पेयजल संकट से निबटने के लिए टैंकरों से कई इलाकों में जलापूर्ति उपभोक्ता एक नजर में16 हजार नये कनेक्शन04 हजार पुराने कनेक्शनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मानगो के रजिस्टर पर दर्ज अंकित आकड़ों पर यकीन करें तो मानगो क्षेत्र में हर दिन 35 मिलियन लीटर (एमएलडी) यानी 3.30 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है. विभाग जल्द ही मानगो में 48 एमएलडी पानी की आपूर्ति का लक्ष्य पूरा करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार मानगो वार्ड संख्या 8,9 व 10 में कुल 20 हजार उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है. इसमें 16 हजार उपभोक्ता के घर में नया जलापूर्ति कनेक्शन लगा है, जबकि मानगो में पहले से 04 हजार पुराने उपभोक्ता के घर में पानी कनेक्शन है. इसके बावजूद बालीगुमा, कुमरूम बस्ती, रामनगर क्षेत्र में हजारों लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे. इन इलाकों में जल संकट की स्थित है. यहां मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति की अोर से टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है जिससे कुछ राहत मिली है. वर्जन—–मानगो में प्रतिदिन पीएचइडी 3.30 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति कर रहा है, जल्द 4.80 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति शुरू किया जायेगा. उमेश कुमार, एसडीओ, पीएचइडी, मानगो सब डिवीजन. मानगो : 17 जगह सिनटैक्स की टंकी लगेगीजमशेदपुर. मानगो में जल संकट के लिए चिह्नित बस्तियों में 17 जगहों पर सिनटैक्स की टंकी लगायी जायेगी. 5 हजार क्षमता वाली उक्त टंकी में मानगो अक्षेस प्रशासन के पानी टैंकर से पानी की अापूर्ति करेगा. ये टंकियां अपारडीह पहाड़ी बस्ती,बालीगुमा, सुकना बस्ती, गौड़गोड़ा, रामनगर, श्यामनगर समेत अन्य स्थानों पर लगायी जायेंगी.