श्रुति महानंदा व प्रवेश नारंग बने टेबल टेनिस के चैंपियन
श्रुति महानंदा व प्रवेश नारंग बने टेबल टेनिस के चैंपियन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शुक्रवार को जेआरडी में वर्ल्ड टेबल टेनिस फार ऑल डे के तहत पुरुष व महिला सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले गये. जिसमें महिलाओं के फाइनल मैच में श्रुति महानंदा ने चांदनी कुमार को 3-2 से हराया. वहीं पुरुषों के सेमी फाइनल मुकाबले […]
श्रुति महानंदा व प्रवेश नारंग बने टेबल टेनिस के चैंपियन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शुक्रवार को जेआरडी में वर्ल्ड टेबल टेनिस फार ऑल डे के तहत पुरुष व महिला सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले गये. जिसमें महिलाओं के फाइनल मैच में श्रुति महानंदा ने चांदनी कुमार को 3-2 से हराया. वहीं पुरुषों के सेमी फाइनल मुकाबले में कमलजीत ने गोकुल कुमार को 3-2 से हराया व प्रवेश नारंग ने तरनजीत को 3-0 से शिकस्त दी. फाइनल मुकाबला प्रवेश नारंग व कमलजीत सिंह के बीच खेला गया जिसमें प्रवेश ने 3-0 से मुकाबला जीत लिया. कार्यक्रम में डिस्ट्रिक टेबल टेनिक एसोसिएशन के चेयरमैन ओपी मिश्रा चीफ गेस्ट थे. जिन्होने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.