जेएचआरसी : मनोज मश्रिा दोबारा बने अध्यक्ष, हैरी 13
जेएचआरसी : मनोज मिश्रा दोबारा बने अध्यक्ष, हैरी 13 जमशेदपुर. जेएचआरसी की शुक्रवार को साकची स्थित रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आम सभा हुई. जिसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष-मनोज मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष-एसएल दास, उपाध्यक्ष-जगन्नाथ महंती, महासचिव-सलावत महतो, कोषाध्यक्ष-बी राम एवं अंकेक्षक-आर सी प्रधान को बनाया गया. इसके साथ ही संगठन […]
जेएचआरसी : मनोज मिश्रा दोबारा बने अध्यक्ष, हैरी 13 जमशेदपुर. जेएचआरसी की शुक्रवार को साकची स्थित रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आम सभा हुई. जिसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष-मनोज मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष-एसएल दास, उपाध्यक्ष-जगन्नाथ महंती, महासचिव-सलावत महतो, कोषाध्यक्ष-बी राम एवं अंकेक्षक-आर सी प्रधान को बनाया गया. इसके साथ ही संगठन की सभी इकाई, सेल, महानगर एवं प्रकोष्ठों, मंडलों को भंग कर दिया गया. मौके पर ऋषि गुप्ता, किशोर वर्मा, एस के बसु, रिया बनर्जी, निभा शुक्ला आदि मौजूद थे.