चांडिल : दुर्घटना में मानगो के बबलू की मौत, पत्नी घायल

चांडिल : दुर्घटना में मानगो के बबलू की मौत, पत्नी घायलवरीय संवाददाता. जमशेदपुरचांडिल थाना क्षेत्र के रड़गांव के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पल्सर चला रहे व्यक्ति जवाहरनगर रोड नंबर 13ए निवासी रइसू जमा उर्फ बबलू की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

चांडिल : दुर्घटना में मानगो के बबलू की मौत, पत्नी घायलवरीय संवाददाता. जमशेदपुरचांडिल थाना क्षेत्र के रड़गांव के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पल्सर चला रहे व्यक्ति जवाहरनगर रोड नंबर 13ए निवासी रइसू जमा उर्फ बबलू की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पत्नी का इलाज टीएमएच में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर परिवार के सभी सदस्य टीएमएच पहुंच गये. जानकारी के मुताबिक बबलू की एक वर्ष पूर्व रांची में शादी हुई थी. वह पहले गल्फ कंपनी में काम करता था. विदेश से लौटने पर बबलू मानगो में झाड़ू का बिजनेश कर रहा था. शुक्रवार को सुबह वह अपनी पल्सर बाइक से रांची ससुराल गया था. लौटते समय रडगांव के पास उसकी पल्सर को किसी वाहन ने टक्कर मारी. पति-पत्नी दोनों को राहगिरों ने उठाया. घटना स्थल पर ही बबलू ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी को टीएमएच में भरती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version