अब यूजी में भी ऑनलाइन एडमिशन
अब यूजी में भी ऑनलाइन एडमिशन तैयारी में जुटा कोल्हान विश्वविद्यालयलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व बीएड के बाद अब स्नातक (यूजी) पार्ट वन में भी ऑनलाइन एडमिशन की तैयारी चल रही है. नये सत्र से इसे आरंभ करने की योजना है. ऑनलाइन एडमिशन आरंभ होने के बाद छात्र-छात्राओं को किसी कॉलेज के काउंटर पर […]
अब यूजी में भी ऑनलाइन एडमिशन तैयारी में जुटा कोल्हान विश्वविद्यालयलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व बीएड के बाद अब स्नातक (यूजी) पार्ट वन में भी ऑनलाइन एडमिशन की तैयारी चल रही है. नये सत्र से इसे आरंभ करने की योजना है. ऑनलाइन एडमिशन आरंभ होने के बाद छात्र-छात्राओं को किसी कॉलेज के काउंटर पर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से खुद ही प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा.दे सकेंगे विकल्पआवेदन में अभ्यर्थी अपनी इच्छा के अनुसार किसी कॉलेज के लिए आवेदन कर सकें. आवेदन फार्म में ही उन्हें विकल्प के स्थान पर क्रमश: दो या तीन कॉलेजों के नाम अंकित करने होंगे. मेधा सूची के आधार पर दिये गये विकल्प में से किसी एक कॉलेज में दाखिला मिलेगा.पीजी की तरह बनेगी मेधा सूचीविश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया भी स्नातकोत्तर (पीजी) की ही तरह होगी. अलग-अलग कॉलेज के लिए विषयवार अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जायेगी. मेधा सूची अभ्यर्थियों के इंटमीडिएट के प्राप्तांक के आधार पर तैयार होगी. सूची के आधार पर ही कॉलेज आवंटन व दाखिला लिया जायेगा. कई कठिनाइयां, चल रही तैयारी : कुलपति (डॉ आरपीपी सिंह की फाइल फोटो)विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट वन में नये सत्र से ऑनलाइन एडमिशन आरंभ करने को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है. इस क्रम में कुछ तकनीकी कठिनाइयां आ रही हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. सबकुछ ठीक रहा, तो आगामी सत्र से ऑनलाइन एडमिशन आरंभ कर दिया जायेगा.